सहारनपुर में SDM ने काला बाजारी करने वालों को चेताया

गंगोह में शनिवार को कोतवाली में धर्म गुरुओं व अन्य गणमान्य लोगों की बैठक हुई जहां एसडीएम ने काला बाजारी करने वालों को चेतावनी भी दी।



सहारनपुर। गंगोह में शनिवार को कोतवाली में धर्म गुरुओं व अन्य गणमान्य लोगों की बैठक हुई, जहां एसडीएम ने काला बाजारी करने वालों को चेतावनी भी दी। एसडीएम पूर्ण सिंह राणा व सीओ अजेय कुमार ने बैठक में कहा कि किसी भी नागरिक को लॉकडाउन के दौरान परेशानी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कोई भी दुकानदार खाद्य सामान की काला बाजारी नहीं करे। बैठक में मौजूद लोगों से कहा कि यदि क्षेत्र में कोई जमाती रह रहा हो तो उसकी सूचना दे ताकि उनका परीक्षण किया जा सके। सीएचसी प्रभारी डा. प्रमोद कुमार ने कोरोना के लक्षण व बचाव के उपाय बताए। इस अवसर पर पूर्व चेयरमेन, मंदिर व मस्जिदों के संचालक आदि शामिल रहे।