सहारनपुर। नगर निगम द्वारा मंगलवार को करीब 16 हजार भोजन के पैकेट पार्षदों, नगर निगम कर्मचारियों और समाजसेवियों द्वारा महानगर में लोगों को वितरित किए गए हैं। उधर, जिला जज व अन्य न्यायाधीशों तथा नगरायुक्त द्वारा आज दोपहर दीवानी कचहरी के बाहर गरीबों को सूखे राशन के करीब 300 पैकेट वितरित किए गए।
नगरयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि नगर निगम तथा भोजन उपलब्ध करा रही स्वयं सेवी संस्थाओं व दान देने वाले समाजसेवियों का एक ही लक्ष्य है कि शहर में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहने पाए। उन्होंने नगर निगम के शिकायत प्रकोष्ठ पर आने वाले भोजन संबंधी मांग और उनके निस्तारण की भी समीक्षा की। नगरायुक्त ने बताया कि मंगलवार को नगर निगम द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं व समाजसेवियों के सहयोग से 16 हजार से अधिक भोजन के पैकेट प्राप्त कर पार्षदों व सफाई कर्मचारियों आदि के माध्यम से सहारनपुर महानगर में वितरित किए गए हैं।
भोजन में आज इनका रहा सहयोग
जनमंच में भोजन वितरण की व्यवस्था संभाल रहे स्टोर कीपर मुकेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को राधा स्वामी सत्संग व्यास से 2500, कृपाल आश्रम व सीनियर सिटीजन एसोसिएशन से 1000, सहारनपुर क्लब के हेमंत जोशी व सीए मुकेश आदि द्वारा 500, शिवधाम से 618, आईटीसी से 2227, आईटीसी द्वारा संचालित हकीकत नगर कैंटीन से 2200, प्रभुजी की रसोई से 2000, उद्यमी मुकुन्द मनोहर गोयल से 100, बाजोरिया कालेज प्रबंध समिति से 500, सारिका गुप्ता से 73, राधेश्याम रोहिला सब्दलपुर 70, स्टार पेपर मिल 250, सहारनपुर हौजरी एसो. 250, गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा 300, बैंक कॉलोनी मंदिर 240, आनंद भाटिया एफबीडी 100 व भगवती कॉलोनी से 50, डा. पंकज खन्ना माधोनगर 100, गुरुद्वारा ज्वाला नगर 300, गढ़वाल सभा 50, मीरकोट के एल मल्होत्रा 230, चपाती बैंक मनीष अरोड़ा 50, पार्षद अंकुर अग्रवाल केआर प्लाजा 100, अग्रवाल धर्मशाला 800, विनोद बंसल बालाजी पुरम 170, सौरभ भारद्वाज लेबर कालोनी 100, आशीष चौधरी हलालपुर 50, आसिफ हवारी लिक रोड 100, राजा ठेकेदार शमादार 100, छोटा चौक द्वारा 240 पैकेट उपलब्ध कराए गए। भोजन पैकेट के लिए इस नंबर पर करें फोन
नगरायुक्त ने कहा कि जिन लोगों को भोजन के पैकेट की आवश्यकता है वे नगर निगम शिकायत प्रकोष्ठ के नंबर 8477008027 पर फोन कर सकते हैं। भोजन दान देने के लिए इस नंबर पर करें फोन
नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि जो लोग आटा-दाल-चावल आदि सूखे राशन व भोजन पैकेट के रुप में मदद देना चाहते है ,वे अधिशासी अभियंता निर्माण आलोक श्रीवास्तव के मोबाइल नंबर 8477008010 पर संपर्क कर सकते है।