बिजनौर। जिले में कोरोना को लेकर हाइअलर्ट है। लॉकडाउन के साथ-साथ जमातियों की तलाश बड़े स्तर पर की जा रही है। बुधवार को कई स्थानों पर 20 जमाती पुलिस के हत्थे चढ़े हैं, उन्हें जांच के बाद क्वारंटाइन सेंटरों पर भेज दिया गया है। वहीं, नगीना में पांच ऐसे लोग भी मिले हैं, जिनकी दुकानें दिल्ली निजामुद्दीन मरकज के पास थीं, इसलिए एहतियात के तौर पर उन्हें भी क्वारंटाइन किया गया है।
लॉकडाउन का बुधवार को 14वां दिन रहा। जिले में मिले जमातियों ने पुलिस के होश उड़ा रखे हैं। पुलिस मदरसों, मस्जिदों और घरों में जमातियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही है। इस दौरान नगीना में नौ जमाती मिले। वह मरकज से आए थे। वहीं पांच दुकानदार भी ऐसे मिले हैं, जिनकी दुकानें मरकज के पास है। सभी को सीएचसी में जांच के बाद क्वारंटाइन सेंटरों में शिफ्ट कर दिया गया है।
10 जमातियों को क्वारंटाइन में भेजा
नजीबाबाद नांगल थाना क्षेत्र के गांव सबलपुर बीतरा से तीन लोगों को उनके घर से ही पकड़ा है। तीनों मरकज लौटे थे। वहीं, पुलिस और चिकित्सकों की टीम ने जनपद बलरामपुर से जमात से लौटे जलालाबाद के अलग-अलग क्षेत्रों से सात जमातियों को राजकीय आइटीआइ परिसर में क्वारंटाइन किया है। अब केंद्र पर क्वारंटाइन किए लोगों की संख्या बढ़कर 44 हो गई हैं। नोडल अधिकारी डॉ सर्वेश निराला ने एसडीएम संगीता को सूचना दी कि डब्लूएचओ की गाइड लाइन के मुताबिक एक स्थान पर 30 से अधिक लोगों को क्वारंटाइन नहीं किया जा सकता। एसडीएम ने अतिरिक्त लोगों को अन्यत्र शिफ्ट करने के निर्देश दिए। अंडमान निकोबार के 13 जमातियों को कोटद्वार मार्ग पर मथुरापुर मोर क्षेत्र में स्थित सीवी रमन प्राइवेट तकनीकी शिक्षण और प्रशिक्षण संस्थान पर शिफ्ट किया जा रहा है।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. बीएस रावत ने बताया कि समीपुर केंद्र पर मौजूद 31 लोगों का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लेकर जांच के लिए मेरठ भेजा जा रहा है। ग्रामीणों की मदद से उनके भोजन आदि की व्यवस्था में लगे हैं।
पांच दुकानदारों को किया क्वारंटाइन
नगीना थाना प्रभारी राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि 12 मार्च को मरकज से लौटे नगर के मोहल्ला शेख सराय निवासी पांच दुकानदारों को पुलिस ने जांच के बाद क्वारंटाइन में भेज दिया है। पांचों का दिल्ली निजामुद्दीन मरकज के पास दुकान है। सभी 21 मार्च को नगीना वापस आए हैं। बुधवार सुबह नगीना सीएचसी पर स्वास्थ्य परीक्षण के बाद प्रशासन ने सभी को धामपुर तहसील की नहटौर सीएचसी में बने क्वारंटाइन वार्ड में भेज दिया है। सीएचसी प्रभारी डा. नवीन कुमार ने सभी को थर्मल स्कैनिग परीक्षण में ठीक पाया गया है। उन्हें क्वारंटाइन में रखा गया है।