लेखाकार से बाइक व नगदी आदि लूटने वाले पांच बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोचा

मुजफ्फरनगर। सर्वशिक्षा अभियान के लेखाकार से बाइक व नगदी आदि लूटने वाले पांच बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। पांचों बदमाशों से पुलिस ने लूटी गई बाइक, अवैध हथियार व नगदी आदि बरामद की है। पुलिस के अनुसार बदमाशों के इस गैंग का नेतृत्व एक इंजीनियर कर रहा था।



सीओ धनंजय कुशवाहा व इंस्पेक्टर दीपक चतुर्वेदी ने कोतवाली नई मंडी में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि चार फरवरी को बीएसए कार्यालय में सर्वशिक्षा अभियान के लेखाकार पवन निवासी बेहड़ा थ्रू से बदमाशों ने मुझेड़ा के समीप हथियारों के बल पर बाइक, मोबाइल तथा नगदी आदि की लूट की थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी। सोमवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि मखियाली चैक पोस्ट पर बदमाश अपराधिक घटना को अंजाम दे सकते हैं। पुलिस को बदमाश आते दिखाई दिए तो रुकने का इशारा किया। लेकिन बदमाशों ने फायरिग कर दी।


पुलिस ने बदमाशों को घेर कर दबोच लिया। जिनमें राहुल त्यागी पुत्र अवनीश त्यागी निवासी गणेशपुर थाना हस्तिनापुर जिला मेरठ हाल निवासी ओमेक्स सिटी सोनीपत हरियाणा, राहुल जाट निवासी मीरापुर दलपत थाना जानसठ, आकाश उर्फ छोटे गांव राजपुर तिलोरा थाना जानसठ, अरुण बैरागी निवासी गांव बरूकी थाना भोपा तथा सागर निवासी राजपुर तिलोरा थाना जानसठ हैं। बदमाशों ने सहायक लेखाकार से लूट करना स्वीकार किया। पवन की बाइक तथा मोबाइल आदि बरामद हो गए। दो दिन पूर्व थाना सिविल लाइन क्षेत्र से सूजड़ु निवासी आफताब की चोरी गई अपाचे बाइक भी बरामद हुई।


उन्होंने बताया कि इसके अलावा शाहपुर से लूटी गई व मोहल्ला जनकपुरी से चोरी की गई दो और बाइक बदमाशों से बरामद की गईं। बदमाशों से दो तमंचे, तीन चाकू तथा दो मोबाइल व 1800 रुपये की नदगी भी बरामद हुई। इंजीनियरिग कर अपना लिया था लूट का धंधा


पकड़े गए बदमाशों के गैंग का लीडर राहुल त्यागी हाल निवासी ओमेक्स सिटी सोनीपत हरियाणा है। बताया कि वह मल्टी नेशनल कंपनी में काम करता है और उसने पॉलीटेक्निक करने के बाद पार्ट टाइम क्लासेज से इंजीनियरिग की पढ़ाई की। दिल्ली में नौकरी के दौरान वह लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देता रहा। लेकिन कुछ माह से वह पूरी तरह से लूट कर रहा है। बताया कि वह अपने साथियों के साथ ज्वेलरी लूट की योजना बना रहा था। हरिद्वार के झबरेड़ा, बागपत तथा हरियाणा राज्य में भी लूट की घटनाओं को स्वीकार किया। राहुल पर गैंगस्टर सहित विभिन्न मुकदमे हैं, जबकि उसके साथियों पर भी विभिन्न मुकदमे दर्ज हैं।