कूड़ा डालने पर एक लाख तक जुर्माना

सहारनपुर। कोरोना से बचाव व सतर्कता के लिए नगर निगम बोर्ड की आपात बैठक से महाअअभियान की शुरुआत की गई। इसमें अहम फैसला लिया गया कि जिन खाली प्लाटों पर कूड़ा कचरा डालकर गंदगी को बढ़ावा दिया जा रहा है, उसके स्वामियों के खिलाफ 50 हजार से एक लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जायेगा, साथ ही खाली प्लाटों में कूड़ा डालने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इसके अलावा अगले 15 दिनों तक विशेष सर्तकता बरतने पर बल देते हुए सफाई निरीक्षकों व कर्मचारियों को निर्देश दिए गए कि अपने-अपने क्षेत्र में सफाई पर विशेष ध्यान दें और बाहर से आने वाले लोगों की तत्काल सूचना दें।



बुधवार को मेयर संजीव वालिया की अध्यक्षता में जनमंच सभागार में संपन्न हुई निगम बोर्ड की बैठक में निगम के अधिकारियों व विश्व स्वास्थय संगठन के एसएमओ डा. आनंद ने पार्षदों व समाज के गणमान्य लोगों तथा निगम के सफाई निरीक्षकों को कोरोना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। मेयर संजीव वालिया ने कहा कि नगर निगम प्रदेश का पहला ऐसा नगर निगम है जिसने कोरोना से बचाव और जागरुकता के लिए निगम बोर्ड की आपात बैठक बुलाई है। पार्षदों की यह जिम्मेदारी है कि कौन विदेश से आया है या किसमें संक्रमण के लक्षण हैं। उन्होंने कहा कि सभी को मास्क लगाने की जरुरत नहीं है, कोरोना को लेकर भय का माहौल न बनाएं। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा कि नगर निगम व सभी 80 पार्षदों को यह संदेश पूरे देश में देना है कि सहारनपुर ऐसे किसी भी वायरस या बीमारी से निपटने के लिए पूरी तरह जागरुक है और उसके पास पर्याप्त उपाय हैं। उन्होंने कहा कि हमें यह संकल्प लेना है कि हम सहारनपुर में कोई अनहोनी नहीं होने देंगे। नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. एके त्रिपाठी व पार्षद मंसूर बदर ने भी कोरोना वायरस को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां दी। डा. त्रिपाठी ने बताया कि सभी वार्डों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करायी जा रही है तथा वार्डो के सैनेटाइजेशन के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव कराने के आदेश दे दिए गए है।


खाली प्लाटों से जुर्माना


एक प्रस्ताव पारित कर फैसला लिया गया कि जिन खाली प्लाटों पर कूड़ा कचरा डालकर गंदगी को बढ़ावा दिया जा रहा है, उसके स्वामियों के खिलाफ 50 हजार से एक लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जायेगा साथ ही खाली प्लाटों में कूड़ा डालने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इसके अलावा आगामी पंद्रह दिनों तक विशेष सर्तकता बरतने पर बल देते हुए सफाई निरीक्षकों व कर्मचारियो को निर्देश दिए गए कि अपने अपने क्षेत्र में सफाई पर विशेष ध्यान दें और बाहर से आने वाले लोगों का ध्यान रखें।