सहारनपुर। एसएसपी दिनेश कुमार पी ने सभी थाना प्रभारियों और पीआरवी ड्यूटी कर रहे अपने स्टाफ को कोरोना से बचाव को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
एसएसपी का कहना है कि पुलिस समाज के बीच रहकर काम करती है और समाज के लोगों की सेवा के लिए हर पुलिसकर्मी को आम लोगों के बीच आना ही पड़ता है। ऐसे में उन्होंने जनपद के सभी थाना प्रभारियों और पीआरवी ड्यूटी बजा रहे स्टाफ को बचाव संबंधी दिशा निर्देश दिए हैं। एसएसपी का कहना है कि उन्होंने आदेश जारी किया है कि प्रत्येक थाना प्रभारी और पीआरवी ड्यूटी कर रहा पुलिस स्टाफ अपने साथ सैनिटाइजर रखें और समय-समय पर उसका इस्तेमाल किया जाए। यहां तक कि थाने पहुंचने वाले फरियादी को भी यह उपलब्ध कराया जाए और प्रत्येक पुलिसकर्मी मास्क का भी इस्तेमाल करें। हर तरह की एहतियात बरती जाए। इसी से कोरोना वायरस से बचाव संभव है।
स्वयंसेवियों ने कोरोना से बचाव को चलाया अभियान
जागरण संवाददाता, सहारनपुर : गुरुनानक इंटर कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवियों ने विशेष शिविर के दूसरे दिन स्वच्छता तथा कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया।
शुक्रवार को गांव चकआदमपुर में कार्यक्रम अधिकारी सुबेग सिंह के नेतृत्व में चल रहे शिविर में स्वयंसेवियों की पांच अलग-अलग टीमों ने गांव की गलियों का भ्रमण किया और गली में भरे गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था कराई, साथ ही ग्रामीणों को साफ-सफाई के महत्व की जानकारी दी। कोरोना से बचाव को बार-बार साबुन से हाथ धोने, छीकने और खांसने वाले व्यक्ति से दूरी बनाकर रखने की जानकारी दी। कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से समाज व देश को बचाने के लिए सभी को अपनी जिम्मेदारी और दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए। इस दौरान विनोद गिरी, किरण कुमार, अब्दुल वहाब के अलावा प्रियांशु शर्मा, अश्वनी, विनीत, आयुष, रंजीत, हिमांशु, लक्ष्य कपिल, मोहम्मद सोहेल, तुषार, नितिन, मानसिंह, सुधीर आदि स्वयंसेवी उपस्थित रहे।
Posted By: Jagran