आशाओं की अहम भूमिका है कल्याणकारी योजनाओं में

सहारनपुर। आशा दिवस पर आयोजित सम्मेलन में शासन द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में आशाओं की भूमिका को अहम बताया गया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाली आशाओं को पुरस्कार दिए गए।



शुक्रवार को गांधी पार्क स्थित जनमंच सभागार में सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि मेयर संजीव वालिया, डीएम अखिलेश सिंह एवं अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डा.एसके जैन ने किया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा.बीएस सोढ़ी ने सम्मेलन के उद्देश्य एवं कार्य पर विस्तार से जानकारी दी। फैमिली प्लानिग के नोडल अधिकारी डा.वीएस पुंडीर ने कहा कि विभाग में आशाओं की भूमिका अहम है। वे शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में बढ़चढ़ कर भागीदारी कर उन्हें सफल बनाती है। इस दौरान आशाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लोक गीत, लो नृत्य, देश भक्ति गीत व नाटक का मंचन किया। बाद में विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। सम्मेलन में प्रमुख अधीक्षक डा.एसके वाष्र्णेय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डा.अनीता जोशी, डा.दयाल शरण, डा.सुनील वर्मा, डा.राजेश जैन, रमेश कुमार, रंजीत कुमार, शमशीर आलम, खालिद हुसैन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक बृजेश कुमार, मुनीष, सुनील आदि उपस्थित रहे।