ताज के दीवाने दुनिया भर के लोग, विदेशी मेहमान भी कहते हैं ‘वाह ताज’

मोहब्बत की निशानी ताजमहल दुनिया की बेहद खूबसूरत इमारत होने के साथ-साथ ताजमहल अपने आप में इतिहास और मोहब्बत के कई हसीन पल अपने आप में समेटे हुए है। इसकी खूबसूरती से हर कोई इसके दीदार को बेताब रहता है। दुनिया के किसी भी कोने से आई कोई खास शख्सियत हो या कोई आम इंसान वो ताज के दीदार के बगैर नहीं रह पाता।



दुनिया के सात अजूबों में शुमार ताजमहल के कद्रदानों की कोई कमी नहीं है। दुनिया के किसी भी कोने से आया शख्स ताजमहल के दीदार करने से खुद को रोक नहीं पाता। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से पहले भी कई मशहूर हस्तियां ताज का दीदार कर अपने जीवन में कुछ यादगार पल शामिल कर चुके है
। डोनाल्ड ट्रंप से पहले दो और राष्ट्रपति भी भारत आकर ताज का दीदार कर चुके हैं।


बता दें कि डी आइजनहावर ताज का दीदार करने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बने। डी आइजनहावर ने दिसंबर उन्नीस सौ उनसठ में भारत यात्रा के दौरान ताज का दीदार किया था।


उसके बाद साल 22 मार्च 2000 को अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन भारत दौरे पर आए तो आगरा में ताजमहल के दीदार का मोह छोड़ नहीं पाए। उस वक्त अटल बिहारी वाजपेयी भारत के प्रधानमंत्री थे। बिल क्लिंटन अपनी बेटी चेलेसा क्लिंटन के साथ ताजनगरी पहुंचे थे। ताज का रूप देखकर बिल क्लिंटन मुग्ध हो गए थे।


तो वहीं साल 2020 में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरे पर अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर उनका स्वागत किया है। वहीं दोनों नेताओं का स्वागत करने के लिए मोटेरा स्टेडियम तैयार है। ट्रंप और मोदी की दोस्ती से इतर इस दौरे पर दोनों देश पांच सौदे करने वाले हैं। जोकि भारत-अमेरिका के रिश्तों को एक नया आयाम देने का काम करेंगे। इसमें घरेलू सुरक्षा, बौद्धिक संपदा कानून, परमाणु सौदे के तहत रिएक्टर समझौता, रक्षा सौदा और सीमित ट्रेड डील शामिल है। सीमित ट्रेड इसलिए क्योंकि भारत दौरे से पहले ही ट्रंप साफ कर चुके हैं कि इस यात्रा के दौरान व्यापार समझौता होने की गुंजाइश कम है।