देश में लगातार चल रहें नागरिकता संशोधन कानून पर पक्ष-विपक्ष में जुबानी जंग अब ज्वलंत रुप ले चुकी है। जिसके चलते सोमवार लोगों ने सड़को पर उतर जमके के बवाल काटा और दिल्ली के उत्तर पूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों में बीती रात भी हालात पूरी तरह प्रभावित रहे थे। सोमवार की देर रात भर छिटपुट हिंसा का दौर चलता रहा। इस दौरान दमकल को आग की सौ से अधिक कॉल मिलीं। सीएए को लेकर नॉर्थ दिल्ली के भजनपुरा, करावल नगर और चांदबाग इलाकों में हुई हिंसा में एक पुलिसकर्मी समेत कुल पांच लोगों की मौत हो गई है और 57 लोग घायल हो गए हैं। सोमवार की हिंसा में तीन दमकलकर्मी भी घायल हुए थे।
रात भर चला छिटपुट हिंसा का दौर, दुकानों में लूट और वाहनों में लगाई आग
उत्तर पूर्व के हिंसा प्रभावित इलाकों में रात में भी स्थिति बदतर बनी रही। पूरी रात छिटपुट हिंसा और दुकानों में लूट-पाट का दौर चलता रहा है। रात में वाहनों में आग लगाने का सिलसिला जारी रहा। जानकारी के अनुसार गोकलपुरी, घोंडा, भजनपुरा और यमुना विहार के विभिन्न इलाकों में रात भर छिटपुट हिंसा होती रही। भीड़ ने दुकानों में लूटपाट की और वाहनों में आग लगा दी। हालांकि, पुलिस बल के पहुंचने पर भीड़ मौके से गायब हो जाती थी। इसलिए कहीं भी पुलिस से आमना-सामना नहीं हुआ। आज यानी मंगलवार सुबह करीब आठ बजे मौजपुर चौक पर भीड़ ने दो बाइक में आग लगा दी और एक युवक को बुरी तरह पीटा भी। फिलहाल इलाके में पुलिस बल तैनात है।
कई मेट्रो स्टेशन हुए प्रभावित
उत्तर पूर्वी जिले में हिंसा के चलते पिंक लाइन के चार स्टेशन गोकुलपुर, जाफराबाद, मौजपुर और जोहरी एनक्लेव मेट्रो की सेवाएं बंद है। पिंक लाइन पर मेट्रो का परिचालन मजलिस पार्क से वेलकम मेट्रो स्टेशन तक ही हो रहा है।