दूल्हे ने शादी के कार्ड में दिया ये संदेश


 मध्यप्रदेश में एक अनोखा शादी का कार्ड देखने को मिला है, मामला नरसिंहपुर जिले का है जहां CAA समर्थक प्रभात (दूल्हा) ने अपनी शादी के कार्ड पर  आई सपॉर्ट सीएए (I Support CAA) छपवाया है। प्रभात की 18 जनवरी को शादी है।



प्रभात (दूल्हा) का कहना है, 'मैं नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर जागरूकता फैलाना चाहता हूं, मैं चाहता हूं कि लोग इस कानून के तथ्यों को समझें।' साथ ही देश में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कई जगहों पर प्रदर्शन देखने को मिल रहा है, वहीं दूसरी तरफ लोग नागरिकता कानून के समर्थन में भी आगे बढ़ रहे है।


नागरिकता संशोधन कानून  (Citizenship Amendment ACT) को मोदी सरकार के जारिए लाया गया है, बता दें कि इस कानून में  31 दिसंबर 2014 तक पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में सताए जाने की वजह से भारत आए वहां के धार्मिक अल्पसंख्यकों को नागरिकता का देने का प्रावधान है। हालांकि इस कानून पर देश के कई इलाकों में प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं, पिछले दिनों नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध के चलते हिंसा भी देखने को मिली थी।


बता दें कि इससे पहले भी उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal) जिले में एक अन्य जोड़े ने कुछ इसी तरह से नागरिकता कानून और एनआरसी  (National Register of Citizens)  का समर्थन किया था। मोहित मिश्रा (Mohit Mishra) और सोनम पाठक (Sonam Pathak) की शादी 3 फरवरी को होनी है। उन्होंने अपनी शादी के निमंत्रण कार्ड पर बड़े-बड़े अक्षरों में हिंदी में लिखवाया है हम सीएए (CAA) और एनआरसी (NRC) का समर्थन करते हैं।