दरोगा ने ग्रामीणों से की अभद्रता, कहा हिम्मत हैनो करा तो तबादला.

  थाने में तैनात एक दरोगा द्वारा अभदता किए जाने से ग्रामीणों में भारी रोष है उन्होंने उच्चाधिकारियों से कार्रवाई किए जाने की मांग की है मदनपाल दरोगा का धमकी भरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामला जनपद बिजनौर के धाना चाँदपुर क्षेत्र के ग्राम बेडकी का है मिसलामीन विश्न विभाग में संविदा कर्मी के पद पर तैनात था, 5 दिसम्बर को विभाग से सीट यान लेकर खम्बे पर चलकर काम कर रहा था तभी अचानक तार में वियत प्रबड़ हो गया मौके पर ही करंट की चपेट में आने से मौत हो गई थी, ग्रामीणों द्वारा विरोध करने पर मौके पर पहुंचे एसडीएम घनश्याम वर्मा चलिस ने कार्रवाई का आधारान देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था, एक माह बाद भी विधुत विभाग पर कारवाईनहोने पर कई गांव के ग्रामीण विजानौर डीएम, एसपी तथा एडिशनल एसपी से मिले और कार्यवाही की मांग की थी. रविवार को ग्रामीण एक बार फिर कहने और चाँदपुर कोतवाली पहुंचे जहां पर तैनात मदनपाल दरोगा में ग्रामीणों से अभदव्यवहार करते हुये कहा कि अगर तुम्हारी माँ ने दूध पिलाया है तो मेरा तबादला कराकर दिखाओ चर्चा है बिगडैल दरोगा के आतंक से जनता बेहद परेशान ई, ग्रामीणों ने एसपी से दरोगा को हटाए जाने की मांग की है।