संवाद सूत्र, खेड़ा। नागरिकता कानून को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से शासन प्रशासन द्वारा बंद की गई इंटरनेट सेवा से छात्रछात्राएं, व्यापारी, कैफे संचालक खासे प्रभावित हुए हैं। सोमवार से बंद इंटरनेट गुरुवार तक भी नहीं चल सका। ग्रामीण क्षेत्र में युवा नौकरी से संबंधित फार्म भरवाने को लेकर गांव से शहर तथा शहर गांव के चक्कर काट रहे हैं। वहीं साइबर कैफे संचालकों का कहना जब से इंटरनेट बंद किया गया हैउनका व्यापार ठप पड़ा है। सचिनकार्तिक सैनी, लखन, अरविन्दनवाजिश, हिमांशु, आंसू, अनिकेत आदि छात्रों का कहना है कि इंटरनेट बंद होने से दिक्कत हो रही है कुछ नौकरी के आवेदन करने थे, जो वह नहीं कर पा रहे हैं।
खेड़ा अफगान में भी सतर्कता