झारखंड में चुनाव के दौरान नकदी और अवैध सामग्री की जब्त

रांची।  झारखंड में चुनाव के दौरान नकदी और अवैध सामग्री की जब्ती में इसी साल संपन्न लोकसभा चुनाव का रिकार्ड टूट गया। जबकि अभी पहले चरण की ही सीटों पर मतदान भी नहीं हो पाया है। इससे पहले ही लोकसभा चुनाव के दौरान हुई जब्ती का आंकड़ा पार हो गया। अबतक चार करोड़ नकद सहित कुल 8.33 करोड़ की जब्ती हो चुकी है।


राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे के अनुसार, 25 नवंबर तक 8,33,53,958 रुपये की नकदी व अवैध सामग्री पकड़ी जा चुकी है। इसमें लगभग चार करोड़ की नकदी शामिल है। इसके अलावा 2.52 करोड़ की कीमत का अवैध शराब और महुआ, 61.76 लाख का अफीम, डोडा और अन्य नशीले पदार्थ, 1.35 लाख की ज्वेलरी तथा 1.18 करोड़ रुपये की उपहार सामग्री भी अबतक पकड़ी जा चुकी है।


गैर जमानती वारंट मामले में 5,633 भेजे गए जेल : गैर जमानती वारंट के तामिला कराकर 5,633 लोगों को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।