हिंदू धर्म में दिवाली का त्योहार सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है और साथ सभी लोग इसे बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं। दिवाली के खास मौके पर शहर से लेकर गांव सभी रोशनी से जगमगाते हैं। तो ऐसे में हम आपको कुछ खास शहरों की दिवाली के बारे में बताएंगे क्योंकि इन शहरों का दिवाली मनाने का ढंग थोड़ा हटकर है।
-वाराणसी
वाराणसी में दिवाली बेहद ही अलग तरीके से मनाई जाती है और यहां की दिवाली की सबसे खास बात ये है कि देव दीपावली के दिन भी दियों की श्रंखला लगाई जाती है जो देखने में बेहद ही खूबसूरत लगती है। पूरे शहर में 100 से भी ज्यादा घाट हैं जो हर साल दीपों से सजाए जाते हैं। तो ऐसे में यहां ये दृश्य देखने में बेहद ही आकर्षक लगता है।
-अमृतसर
अमृतसर में दिवाली के मौके पर दो त्योहार एक साथ मनाए जाते हैं। इसलिए दिवाली के दिन स्वर्ण मंदिर की शोभा देखते ही बनती है। सिखों में दिवाली के दिन ही बंदी छोड़ दिवस मनाया जाता है जो सिख गुरु हरगोबिंद सिंह के घर ने की खुशी में मनाया जाता है। इस खास दिन पर स्पेशल कीर्तन भी किया जाता है। इसलिए दिवाली के दिन स्वर्ण मंदिर को देखने को मौका कभी मत छोड़िए।
-पुरुषवाड़ी, महाराष्ट्र
पुरुषवाड़ी मुंबई-नासिक हाईवे के किनारे पहाड़ियों पर बसा एक छोटा सा गांव है। पटाखों और शोर-शराबे से अलग इस छोटे से गांव में दिवाली मनाने का अंदाज एक दम अलग है। यहां पर पूरे गांव वाले मिलकर रात में बोनफायर जलाते हैं और खाना बनाते हैं। बच्चे यहां का क्षेत्रीय गाना गाकर घर-घर तेल मांगते हैं अपने दीये में डालने के लिए।
-उदयपुर
उदयपुर की दिवाली देखने भी जा सकते हैं। झीलों की नगरी में जब पूरे जगमगाते शहर का प्रतिबिंब पड़ता है तो देखने में नजारा बहुत अद्भुत लगता है। अगर आपको फोटोग्राफी का शौक हो तो इस शहर की सुंदर तस्वीरें खींचने का ये मौका होता है।